युवा टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि वह टेस्ट की भारतीय टीम से बेस्ट हैं। और क्यों न कहा जाये, दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में घुस कर रिकॉर्ड तोड़ विक्ट्री भी तो यही कह रही है। 4 T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 3-1 से वह भी शानदार प्रदर्शन कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को चित करने के शौर्य को मामूली घटना नहीं कहा जा सकता। एक तरफ भारतीय टेस्ट के निराशाजनक प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस काफी निराश हो गये थे, लेकिन भारतीय युवा टीम ने उनमें एक बार फिर ऊर्जा भर दी है।
खैर, बात कर ले दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम के प्रदर्शन की। तो युवा भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज को 3-1 से अपनी झोली में डाला है। चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया, वह भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम दक्षिणअफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बन गयी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड अब भारत के नाम है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 18 बार हराया है। दोनों के बीच 31 मैच खेले गए हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को सबसे ज्यादा हराने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। ऑस्ट्रेलिया ने 25 मैचों में से 17 में जीत दर्ज की थी।
शुक्रवार को खेले गये मैच की विशेषता यह रही कि दो भारतीय बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजों को नाकों चने चबवाते हुए नाबाद शतक ठोंक डाले और 283 रनों का बड़ा टोटल खड़ा कर दिया। संजू सैमसन ने जहां नाबाद 107 रन बनाए, वहीं तिलक वर्मा ने लगातार दूसरा शतक जड़ा। तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली थी। यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। भारत के इस पहाड़ जैसे स्कोर को पार कर पाना दक्षिण अफ्रीका के लिए सम्भव भी नहीं था। अफ्रीका की टीम सभी विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। इसके साथ ही भारत ने यह मैच 135 रनों से जीत लिया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: झांसी में ‘द बर्निंग हॉस्पिटल’ : 10 नवजातों की मौत, 35 को खिड़की तोड़कर बचाया गया