झारखंड में इस समय चुनाव का मौसम चल रहा है। चुनाव है तो जाहिर है कि ‘काला-सफेद’ पैसे की जरूरत तो पड़ेगी ही, लेकिन उस पैसे को चुनाव आयोग और जांच एजेंसियों से बचाना भी जरूरी है। इसलिए पैसों को जांच एजेंसियों की निगाहों से बचाने के लिए तरह-तरह के तरकीबें आपनायी जाती हैं, लेकिन जांच एजेंसियों की निगाहों से कहां बच पाती हैं। ऐसा ही एक वीडिया गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने पोस्ट किया है। जिसमें किस तरह से एक टायर को काट कर उसमें से पैसे निकालते जांच एजेंसी टीम को दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ निशिकांत दुबे ने X पर एक पोस्ट भी लिखा है-
भ्रष्टाचार और पैसों का अम्बार देखना हो तो झारखंड आइए।आज गिरिडीह में चुनाव को प्रभावित करने के लिए झामुमो के 50 लाख की बरामदगी इनकम टैक्स व @ECISVEEP ने की ।कॉंग्रेस,झामुमो का जुगाड़ देखिए।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने बिरसा जयंती और गुरुनानक जयंती पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं