4 अक्टूबर को भाजपा में शामिल होंगे हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह

kamlesh kumar singh, kamlesh kumar singh bjp, kamlesh kumar singh joins bjp

हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह तीन अक्तूबर की जगह अब चार अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं के आग्रह पर यह निर्णय लिया गया है। कार्यकर्ताओं ने नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के मौके पर कार्यक्रम नहीं करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से भी चार अक्टूबर की तिथि तय कर दी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता तीन अक्तूबर की जगह अब चार अक्टूबर को उनके धुर्वा स्थित सरकारी आवास पहुंचेंगे ।