कांके के अंचलाधिकारी (Kanke CO) जयकुमार राम ने मंगलवार को रांची PMLA की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया है . उन्होंने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में एक लाख रुपए का बेल बॉण्ड कोर्ट में प्रस्तुत किया. गौरतलब है कि लैंड स्कैम में जय कुमार राम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ ED ने पिछले दिनों आरोप पत्र कोर्ट में सौंप दिया था.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड -बिहार
ये भी पढ़ें : रांची के नये उपायुक्त Manjunath Bhajantri ने सम्भाला पदभार, पूर्व डीसी ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत