झारखंड में आज से शुरू हो रही मंइयां सम्मान यात्रा, Kalpana Soren करेंगी नेतृत्व

Maiya Samman Yatra
Maiya Samman Yatra: झारखंड में आज से हेमंत सरकार मंईयां सम्मान यात्रा शुरू करेगी. गढ़वा जिले के बंशीधर नगर से सम्मान यात्रा आरंभ होगी. पूरे राज्य में 25 हजार आमसभाएं, 7500 सभाएं व 1500 जगहों पर स्वागत समारोह होगा. पहले चरण में मंत्री बेबी देवी व विधायक कल्पना सोरेन के नेतृत्व में पलामू प्रमंडल के गढ़वा, मेदिनीनगर व लातेहार जिले से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस अवसर पर स्थानीय मंत्री, विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

कल गढ़वा के बंशीधर नगर में होंगी आम सभा

23 सितंबर को दिन के 11.45 बजे बंशीधर नगर में आम सभा व रमना और मेराल में सभा होगी. गढ़वा में शाम 7.30 बजे रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है. 24 सितंबर को गढ़वा, मझिआंव, हैदरनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, नावानगर व पाटन में सभा व स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है. रात 7.45 बजे दलित छात्रावास में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया है.

25 सितंबर को पलामू के मेदनीनगर में आमसभा

25 सितंबर को मेदिनीनगर में दिन के 10.30 बजे आम सभा व प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. फिर सतबरवा, बकोरिया,मनिका, लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज व पांकी में आम सभा व सभा का आयोजन किया गया है. इसके बाद अन्य प्रमंडलों में भी इसी प्रकार कार्यक्रम होंगे. इसकी तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.

ये भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिका दायर कर की गई SIT जांच की मांग

Maiya Samman Yatra