jharkhand Girl’s Body found in pieces: बेंगलुरू से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ 29 वर्षीय एक महिला का क्षत-विक्षत शव रेफ्रिजरेटर से मिला है. पुलिस के मुताबिक, शव को 30 से ज्यादा टुकड़ों में काटा गया था. महिला झारखंड की रहने वाली बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, झारखंड की 29 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव शनिवार को बेंगलुरु के व्यालिकावल इलाके में एक फ्लैट के रेफ्रिजरेटर में मिला. बताया जा रहा है कि यह वीभत्स घटना लगभग एक सप्ताह पहले हुई थी. जानकारी के मुताबिक व्यालिकावल पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर एक घर में महिला का शव बरामद हुआ. शव के को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जॉब के सिलसिले में कर्नाटक में बस गई थी. वह फिलहाल अपने घर में अकेली रह रही थी. जांच में पता चला है कि मारी गई महालक्ष्मी अपने पति से अलग रह रही थी. वह शहर से दूर एक आश्रम में काम करता था.
घटना की जानकारी मिलते ही तमाम बड़े पुलिस अफसर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही जांच में सहायता के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि मर्डर किसने और क्यों किया. पुलिस सुराग की तलाश में लगी हुई है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : बिहार के बेटे ने 500 रुपए में बना डाली बांस की साइकिल, आप भी देख रह जाएंगे हैरान
jharkhand Girl’s Body found