दुमका में मिड डे मील खाने से 50 छात्र छात्राओं की हालत बिगड़ी, मसलिया में चल रहा इलाज

dumka news, dumka, dumka mid day meal

दुमका जिला के मसलिया थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहनपुर में विषाक्त मध्याह्न भोजन खाकर करीब 50 छात्र छात्राओं की तबियत बिगड़ जाने से विद्यालय में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ विकास कुमार टीम सहित विद्यालय पहुंचकर सभी बच्चों को इलाज हेतु तीन एम्बुलेंस से मसलिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ससमय बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र लाने से बच्चों का इलाज शुरू होने से बच्चे खतरे से बाहर है। अभी सभी बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में ही रखकर देखभाल किया जाएगा।

घटना की सूचना थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडु, सहित बीडीओ अजफर हसनैन, अंचलाधिकारी रंजन यादव एवं प्रखंड प्रमुख बासुदेव टुडु हो होने पर सभी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी ली। बीडीओ अजफर हसनैन ने घटना के बारे में मौके पर उपस्थित उच्च विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक दिलीप कुमार मिश्र से जानकारी ली। जिसमें शिक्षक श्री मिश्र ने बताया कि मध्याह्न भोजन के समय पहला बैच मे करीब 50 बच्चे भोजन कर रहा था। भोजन करने के कुछ देर बाद ही बच्चों की तबियत बिगड़ने लगा। जिसमे कुछ बच्चे उल्टी, किसी की गला में जलन, किसी की पेट दर्द आदि लक्षण दिखाई देने लगा। इधर बीडीओ डॉ सुनील कुमार को निर्देश दिया बच्चों को घर भेजने के पश्चात संबंधित क्षेत्र के एएनएम एवं सहिया द्वारा बच्चों की मॉनिटरिंग कराया जाय। दुमका सिविल सर्जन ने भी दुमका से मेडिकल टीम मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। वही इसकी सूचना डॉ लुइस मरांडी को होने पर डॉ मरांडी ने मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर सभी बच्चों की स्वास्थ्य की जायजा लिए।

इसे भी पढें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बोकारो और रामगढ़ को दी 526 करोड़ की योजनाओं की सौगात