राॅंची पुलिस ने टीएसपीसी नक्सली संगठन के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। वहीं रंगदारी मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी एरिया कमांडर दिवाकर गंझू दस्ते का सक्रिय सदस्य है। पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का सक्रिय सदस्य नीरज उरांव अपने घर आया हुआ है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक टीम गठित कर उसे बुढ़मू इलाके से गिरफ्तार कर लिया। राॅंची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।