Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया येलो ALERT

Jharkhand Weather Update

Jharkhand Weather Update: झारखंड में एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान झारखंड के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने 10 और 11 सितंबर को झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अगले दो दिनों के दौरान मैदानी इलाकों में जोरदार बारिश कराएगा. यह वेदर सिस्टम अगले दो दिनों में उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल के साथ झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ जाएगा.

2 दिन बाद झारखंड पहुंचेगा डीप डिप्रेशन

मौसम केंद्र ने कहा है कि इस डीप डिप्रेशन को झारखंड पहुंचने में 2 दिन लग सकते हैं. मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि मानसून ट्रफ बीकानेर, नारनौल, झांसी, दमोह, माना, पुरी होते हुए पश्चिममध्य और उससे सटे पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में चला जाएगा.

2 दिन में अधिकतम तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव

झारखंड के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों (गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम) में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की भी संभावना है. 2 दिन तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि, इसके बाद 2-3 दिन में तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

झारखंड में मानसून की गतिविधि रही सामान्य

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में मानसून की गतिविधि सामान्य रही. कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं भारी या बहुत भारी बारिश नहीं हुई. इस दौरान सबसे अधिक 44.2 मिलीमीटर वर्षा धनबाद के कालियासोल में रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37.4 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड डाल्टेनगंज में दर्ज हुई.

बंगाल की खाड़ी से उठा डिप्रेशन कब पहुंचेगा झारखंड?

बंगाल की खाड़ी के आसपास बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है. यह आंध्रप्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल होते हुए झारखंड की ओर बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2 दिन में इसके झारखंड पहुंचने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: रांची के RIMS में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand Weather Update