पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैम्पियन्स ट्रॉफी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का जायजा लेने के बाद जियो न्यूज से बातचीत में यह स्पष्ट किया है। नकवी ने कहा- “आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही आयोजित की जाएगी। हम बीसीसीआई सचिव के संपर्क में हैं, और अन्य टीमों के बोर्ड से भी लगातार बातचीत हो रही है।”
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होने में अभी समय है, लेकिन इसके आयोजन को लेकर संशय की स्थिति यह है कि अगर यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होता है तो भारतीय टीम खेलने वहां जायेगी या नहीं, इस पर बीसीसीआई ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने को लेकर अब तक यही समझा जा रहा है कि या तो टीम इंडिया वहां खेलने नहीं जायेगी या फिर किसी तटस्थ देश में भारतीय टीम के मैच खेले जायेंगे।
उधर पाकिस्तान ने 2025 में आयोजित होने वाली चैम्पियनशिप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। चैम्पियन्स ट्रॉफी की आधिकारिक मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया है। यह पहला अवसर है जब पाकिस्तान किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का अकेला मेजबान है। पाकिस्तान जिस तरह से चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहा है, उससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि आयोजन पाकिस्तान में ही होगा। इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारी के तहत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने सभी घरेलू स्टेडियम्स का नवीनीकरण शुरू कर दिया है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खर्चे पर लाहौर स्टेडियम के पास एक नया पांच सितारा होटल भी बनवा रहा है। इसके साथ ही भारत के सभी मैच लाहौर में कराए जाने की योजना पर काम चल रहा है। अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है, तो चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है, जिसमें भारत के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जा सकते हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: 7 गोल्ड, 9 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ भारत ने खत्म किया पैरालंपिक्स अभियान