जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को बीजेपी की पहली लिस्ट बड़े ट्विस्ट के साथ सामने आई. पार्टी ने पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, लेकिन कुछ ही देर में इसे वापस ले लिया गया. बाद में पार्टी की तरफ से 15 उम्मीदवारों की नई संशोधित सूची जारी की गई. इस नई सूची में सभी 15 उम्मीदवार पहले जारी की गई लिस्ट वाले ही हैं. जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट पहले चरण की सीटों के लिए जारी की है. जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग 18 अगस्त को होनी है.
बीजेपी की 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट
पार्टी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो, भाजपा ने श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से रोहित दुबे, बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली, मेंढर से मुर्तजा खान, नगरोटा से देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत, छम्ब से राजीव शर्मा को मैदान में उतारा है.
इसे भी पढें: झारखंड में नयी-नयी पार्टी के बहार बा! यशवंत सिन्हा ने बनाया ‘अटल विचार मंच’