जम्मू-कश्मीर चुनाव में BJP का ट्विस्ट: पहले जारी की 44 की लिस्ट, वापस लेकर आई 15 की नई सूची, देखिए

bjp list jammu kashmir, jammu kashmir election,jammu kashmir election 2024,jammu kashmir news,jammu kashmir bjp candidate list,jammu kashmir election news today,jammu and kashmir elections,jammu kashmir election news,jammu kashmir election update,jammu kashmir assembly election,jammu and kashmir,jammu kashmir,jammu kashmir election news 2024,jammu kashmir election bjp candidate list,jammu kashmir elections,jammu kashmir election date,jammu and kashmir assembly elections

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को बीजेपी की पहली लिस्ट बड़े ट्विस्ट के साथ सामने आई. पार्टी ने पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, लेकिन कुछ ही देर में इसे वापस ले लिया गया. बाद में पार्टी की तरफ से 15 उम्मीदवारों की नई संशोधित सूची जारी की गई. इस नई सूची में सभी 15 उम्मीदवार पहले जारी की गई लिस्ट वाले ही हैं. जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट पहले चरण की सीटों के लिए जारी की है. जम्मू कश्मीर में पहले चरण की वोटिंग 18 अगस्त को होनी है.

बीजेपी की 15 उम्मीदवारों की नई लिस्ट

 

पार्टी के अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो, भाजपा ने श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा सीट से रोहित दुबे, बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली, मेंढर से मुर्तजा खान, नगरोटा से देविंदर सिंह राणा, जम्मू पश्चिम से अरविंद गुप्ता, जम्मू उत्तर से शाम लाल शर्मा, अखनूर से मोहन लाल भगत, छम्ब से राजीव शर्मा को मैदान में उतारा है.

इसे भी पढें: झारखंड में नयी-नयी पार्टी के बहार बा! यशवंत सिन्हा ने बनाया ‘अटल विचार मंच’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *