यह कैसे सुखद संयोग है कि श्रावण मास की आज अंतिम सोमवारी है और आज ही भाई बहन का सबसे पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन भी है। हर भाई बहन का प्यार आज के पवित्र त्यौहार पर उमड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस सांसद और संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ की एक फोटो के साथ देशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई दी है। उन्होंने अपने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके लिखा – भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे।
बता दें कि आज रक्षाबंधन है, लेकिन भाइयों की कलाई पर अभी तक बहनों का प्यार नहीं बंध सका है। दरअसल, सूर्योदय के साथ ही भद्रा लग चुका है और भद्रा में बहनों के लिए भाइयों को रक्षासूत्र बांधना शुभ नहीं माना जाता है। इसकी वजह से रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त सुबह में न होकर दोपहर में है। आज दोपहर 1.32 बजे से रात तक राखी बांधी जा सकेगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: X पर दिखी चम्पाई की पीड़ा! झामुमो से जुदा होने के बाद किस ओर जायेंगे पूर्व सीएम के कदम, सामने तीन विकल्प!