भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल नहीं मिलेगा। कोर्ट ऑफ एट्रिब्यूशन फॉर स्पोर्ट्स ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के खिलाफ विनेश की अपील को खारिज कर दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने इस फैसले की पुष्टी की है। विनेश के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने का विकल्प अभी भी है।
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉक्टर पीटी उषा ने इस फैसले पर हैरानी और निराशा जताई है। उन्होंने कहा कि वह हर कदम पर खिलाड़ी के साथ खड़े रहेंगे।
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था। वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी और इसके बाद दो और पहलवानों को हराकर विनेश ने फाइनल में जगह पक्की की थी। फाइनल में पहुंचते ही भारत का सिल्वर मेडल पक्के हो गए थे। हालांकि फाइनल मैच की सुबह विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा था। इसी कारण उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।
विनेश ने पहले गोल्ड मेडल मैच खेलने की अपील दायर की थी जिसे सीएएस ने उसी समय खारिज कर दिया था। विनेश की जगह उनसे सेमीफाइनल मैच हारने वाली महिला खिलाड़ी फाइनल में उतरी थीं।