गौतम गंभीर की मांग हुई पूरी, BCCI ने मोर्ने मोर्केल को बनाया भारतीय टीम का नया बॉलिंग कोच

morne morkel

Morne Morkel Team India New Bowling Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के कार्यकाल संभालने के बाद से ही गेंदबाज़ी कोच की तलाश की जा रही थी और इस क्रम में विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज गेंदबाज़ो का नाम सामने आया था लेकिन अब क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्केल भारतीय टीम में मुख्य गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किये गए हैं और उनका कार्यकाल 1 सितम्बर से शुरू होगा.

ये जानकारी खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने क्रिकबज को दी है, टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी और मोर्केल के लिए बतौर गेंदबाज़ी कोच ये पहला टास्क होगा, पहले मोर्केल के श्रीलंका दौरे पर जाने की भी खबर थी लेकिन एक लीग में व्यस्त होने की वजह से वो उपलब्ध नहीं रहे.

दक्षिण अफ्रीका के 39 साल के मोर्कल नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद थे। दोनों ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स में साथ काम किया है. मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाए.

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *