बांग्लादेश की ताजा घटनाओं पर पूरे देश की चिंता के बीच झारखंड हाई कोर्ट ने भी चिंता जताता हुए राज्य में हो रही बांग्लादेशी घुसपैठ पर सतर्क रहने को कहा है। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि झारखंड सरकार को सतर्कता बरतने के निर्देश देने के साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठिए और संथाल परगना की ताजा स्थिति पर IB से रिपोर्ट मांगी है। IB से भी हाई कोर्ट ने खुफिया जानकारी सीलबंद लिफाफे में मांगी है।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में जनहित याचिका की सुनवाई हुई। इस मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Paris Olympics: भारत के अमन सहरावत ने जगाई कुश्ती में पदक की उम्मीद, सेमीफाइनल में पहुंचे