Paraguayan swimmer Luana Alonso: पेरिस ओलंपिक 2024 में आए दिन तरह-तरह की अजीबोगरीब घटनाएं सुनने के लिए मिल रही हैं। ताजा मामला परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो को लेकर आया है जिन्हें ओलंपिक से कथित तौर पर केवल इसलिए बाहर किया गया है क्योंकि वो ‘हद से ज्यादा खूबसूरत’ हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परागुआयन स्विमर लुआना अलोंसो को ओलंपिक विलेज से निकाले जाने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। खबरों की माने तो, उनकी सुंदरता बाकी खिलाड़ियों को उनके गोल्स से ‘भटका’ रही है और वो अपने गेम पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं। ऐसा आरोप लगाया गया है कि 20 वर्षीय लुआना के छोटे कपड़े और उनका बेकार व्यवहार टीम के माहौल को खराब कर रहा है।
27 जुलाई को हुईं थी गेम से बाहर
20 साल की लुआना ओलांसा पराग्वे की तरफ से ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रही थीं उन्होंने 27 जुलाई को गेम से बाहर निकलने और महिलाओं की 100 मीटर बटरफ्लाई सेमीफाइनल में पहुंचने में असफल होने के बाद खेल से संन्यास ले लिया था। अब सामने आ रहा है कि उन्हें ओलंपिक में गलत वातावरण बनाने के चलते बाहर किया गया था और उनका गलत वातावरण क्या था वो आप सुनेंगे को आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होगा।
ओलंपिक नियमों का किया उल्लंघन
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक पराग्वे ओलंपिक समिति के प्रमुख लारिसा शायर ने आउटलेट को बताया कि लुआना की मौजूदगी खेलगांव उनकी मौजूदगी माहौल खराब कर रही थी। उनका कहना है कि लुआना ने ओलंपिक नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने ओलंपिक की तरफ से दी गई किट को ना पहनकर अधिकतर जगह छोटे और टाइट कपड़े पहने, उन्होंने पुरुष खिलाड़ियों को उत्तेजित भी किया। ये अलोंसो ने अपने साथियों का समर्थन करने के बजाय डिज़नीलैंड में समय बिताया, जिससे देश का ओलंपिक नेतृत्व परेशान हो गया।
खेल से ले लिया धन्यवाद
अलोसों पर ये भी आरोप है कि वो दूसरे खिलाड़ियों के साथ कुछ ज्यादा ही फ्रैंक हो जाती थीं, जिससे खिलाड़ियों का ध्यान भटकता था। ओलंपिक से बाहर किए जाने के बाद ओलांसा ने आधिकारिक तौर पर संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आपके समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद पराग्वे, मुझे माफ करें।
इसे भी पढें: Paris Olympics: भारत के अमन सहरावत ने जगाई कुश्ती में पदक की उम्मीद, सेमीफाइनल में पहुंचे