Hazaribagh News: शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में बरही के कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला को व्यवस्था के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. पिछले कई दिनों से लगातार कांग्रेस विधायक शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रहे हैं और अपने हजारीबाग क्षेत्र के मरीज का हाल-चाल जानने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार शिकायत मिलने के बाद उमाशंकर अकेला धरना पर बैठने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा है कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पैसे लेकर मुफ्त के अस्पताल में इलाज करते हैं. मेडिकल कॉलेज के सुपरिंटेंडेंट और डॉक्टर रैकेट चलकर मरीजों से पैसे कमाते हैं और झारखंड सरकार की बदनामी करवाते हैं. इस सरकार और हमारे जनप्रतिनिधि होने का क्या फायदा जब क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मुहैया नहीं कर सकते हैं. इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि जब तक मेडिकल की व्यवस्था में सुधार नहीं होती है तब तक धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे.
Hazaribagh News