Jharkhand: JSSC ने जारी किया 2024 का कैलेंडर, 9 परीक्षाओं में भरे जायेंगे 37477 पद

Jharkhand: JSSC released the calendar for 2024, 37477 posts will be filled

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 2024 की परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया है। JSSC के इस कैलेंडर के अनुसार नवम्बर तक 9 परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं जिनमें कुल 37,477 पदों पर बहाली की जानी है। बता दें कि इन परीक्षाओं में 3 OMR आधारित होंगी, जबकि 6 परीक्षाएं CBT के माध्यम से आयोजित की जायेंगी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: ऑटो और ई-रिक्शावालों के लिए ड्रेस कोड क्यों नहीं? HC ने 4 जुलाई को जवाब देने को कहा