कनाडा की टीम ने संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के उद्घाटन मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए. कनाडा ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने 195 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा . जवाब में संयुक्त राज्य अमेरिका ने 17.4 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया. संयुक्त राज्य अमेरिका ने कनाडा के 195 रनों के लक्ष्य के जवाब में 17.4 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बनाए.
आरोन जोन्स ने खेली नाबाद 94 रन की पारी
आरोन जोन्स की नाबाद 94 रन की पारी की मदद से अमेरिका ने कनाडा को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अमेरिका ने कनाडा के लक्ष्य के जवाब में एंड्रीज गौस (65 रन) और आरोन जोन्स की 40 गेंद पर खेली गई 94 रनों की नाबाद पारी की मदद से 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की. आरोन जोन्स ने अपनी तूफानी पारी में 10 छक्के और चार चौके लगाए. अमेरिका के 42 रन बनाने तक दो विकेट गंवा के बाद गौस ने शानदार प्रदर्शन किया . उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए. जोन्स और गौस ने तीसरे विकेट के लिए 131 रन की पार्टनरशिप की जिससे अमेरिका आसानी से लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहा.
नवनीत धालीवाल और जॉनसन ने की आक्रामक शुरुआत
इससे पहले नवनीत धालीवाल (61) और आरोन जॉनसन (23) ने कनाडा को आक्रामक शुरुआत दिलाई. इसके बाद निकोलस किर्टन ने 31 गेंदों में 51 रन बनाकर उसे चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. मुंबई में जन्मे बाएं हाथ के स्पिनर हरमीत सिंह ने छठे ओवर में जॉनसन को आउट करके टूर्नामेंट का पहला विकेट लिया. उनकी जगह लेने के लिए उतरे परगट सिंह भी केवल पांच रन बनाकर रन आउट हो गए.
कोरी एंडरसन ने धालीवाल को आउट किया
धालीवाल और किर्टन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर कोरी एंडरसन ने धालीवाल को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया . धालीवाल ने 44 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. विकेटकीपर श्रेयस मोव्वा ने 16 गेंदों पर 32 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ी भाजपा, सिक्किम में SKM को बढ़त