IPL 2024 में आज फैसला होगा कि कौन-सी टीम प्ले ऑफ की चौथी टीम बनेगी। आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच एक मैच नहीं, हाई वोल्टेज मैच होगा क्योंकि यह मैच जो भी टीम जीतेगी, उसका प्लेऑफ में जाना तय। क्योंकि तीन टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ पक्की कर चुकी हैं।
दोनों टीमों की क्या हैं सम्भावनाएं?
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट टेबल में 14 अंकों की बराबरी पर हैं, लेकिन नेट रन रेट में चेन्नई की टीम बेंगलुरु से ऊपर है। यानी जीत के साथ तो चेन्नई की प्लेऑफ की सीट पक्की है ही, हार के बाद भी चेन्नई प्लेऑफ में पहुंच सकती है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बेंगलुरु का ज्यादा जोर लगाना होगा। क्योंकि सिर्फ जीत से ही बेंगलुरु का काम नहीं चलेगा। उसके अतिरिक्त प्रदर्शन की जरूरत होगी। जैसे बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करता है और 200 रन बनाता है तो उसे 18 या अधिक रनों की जीत की जरूरत होगी। उसी तरह अगर बेंगलुरु पहले गेंदबाजी करती है और चेन्नई 200 रन बना लेती है इस स्थिति में बेंगलुरु को 18.1 ओवरों में रन चेज करना होगा।
इन आंकड़ों के अलावा बेंगलुरु के सामने एक बुरी खबर यह है कि मैच के दौरान बेंगलुरु में भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। अगर ऐसा होता है और मैच रद्द हो जाता है। पाइंट बंटने की स्थिति में उसकी उम्मीदें भी धुल जायेंगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Amit Shah के रांची रोड शो पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- मोहल्लेवासियों ने भी भाजपा को नकार दिया है