झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस और उसके सहायक के ठिकानों से 35.23 करोड़ रुपयों की बरामदगी के बाद ईडी ने इन्हें गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद ईडी की विशेष अदालत ने उन्हें छह दिनों की रिमांड पर भेजा था। इनकी रिमांड अवधि फिर से पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने संजीव लाल और जहांगीर को कोर्ट में पेश किया। एजेंसी ने इनसे पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड मांगी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए पांच दिनों की रिमांड अवधि को और आगे बढ़ा दिया।
बता दें कि संजीव लाल के सहायक जहांगीर के घर से ईडी ने 35.23 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे। इसी केस में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को भी समन जारी किया है। आलमगीर आलम को 14 मई यानी मंगलवार को ईडी कार्यालय में जवाब देने के लिए हाजिर होना है।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन को PMLA कोर्ट से लगा बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज