Sahibganj News: राजमहल लोकसभा से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के नामांकन सभा का मंच 3:14 मिनट के करीब अचानक टूट गया. जब मंच गिरा उस समय मंच पर पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भाषण दे रहे थे. दरअसल झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर कार्यकर्ता अभिवादन कर रहे थे और इस समय मंच पर कार्यकर्ताओं की अचानक अत्यधिक भीड़ होने के कारण मंच टूट गया. आपको बता दें कि सभास्थल में कुछ ही समय में सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन आने वाले हैं.
Jharkhand: साहिबगंज में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले ही टूट गया मंच, विजय हांसदा के पक्ष में चल रही थी चुनावी सभा#elections #electionsJharkhand #elections2024 #Jharkhand #Jharkhandnews #Jharkhandupdates #JMM #Samacharplus pic.twitter.com/VmsofxjZJm
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) May 10, 2024
ये भी पढ़ें: झारखंड में भाजपा का धुआंधार प्रचार, आज अमित शाह और राजनाथ ने सम्भाला मोर्चा, कल फिर आ रहे पीएम मोदी