Jharkhand: दूसरे दिन भी ED एक्शन में, 7 नयी जगहों पर आज फिर मारी रेड, करोड़ों हाथ लगे

ED action continues for the second day, raids conducted again at 7 new places, crores of rupees seized

रांची में सोमवार को काले धन पर ईडी की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को ईडी सात नयी जगहों पर छापेमारी कर रही है। आज की भी छापेमारी में ईडी के हाथों फिर करोड़ों रुपये लगे हैं। बता दें कि इस बीच झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद भी ईडी की नये ठिकानों पर छापेमारी के जारी है। गौरतलब है कि सोमवार को हुए ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। आज की रेड में ईडी के हाथ कितना नकद लगा है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। क्योंकि नोटों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगायी गयी है। गिनती के बाद ही बरामद नकदी के बारे में पता चल पायेगा।

दूसरे दिन भी ईडी की टीम एक साथ सात नये ठिकानों पर रेड मारी। जानकारी के मुताबिक, सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर के साथ-साथ रांची के रातू और आईटीआई बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां छापेमारी चल रही। दूसरी तरफ ईडी की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कांट्रेक्टर राजू सिंह के ठिकानों पर छापा मारा है। यहां से करोड़ों नगद बरामद की सूचना है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे से ईडी ने सात नए ठिकानों पर एक साथ रेड शुरू की है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए जारी है मतदान, कई दिग्गज चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर