Urvashi Rautela On Rishabh: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर चर्चा में रहने वाली फिर सुर्खियों में हैं. उर्वशी से हाल में एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत को लेकर सवाल किया गया, जिसको लेकर ऐक्ट्रेस शुरू में तो असहज दिखीं और फिर उन्होंने दो शब्दों में अपना जवाब दिया. गौरतलब है कि एक समय दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबर आते रहती थी. फिर इनके द्वारा सोशल मीडिया से एक दूसरे को अनफॉलो करने की चर्चा रही . भारतीय विकेटकीपर और उर्वशी के बीच विवाद जगजाहिर है. अब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से जब ऋषभ पंत से शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दो टूक जवाब दिया
Urvashi Rautela talking about comments on marrying Rishabh Pant in a latest podcast 😵
Video Credits @filmygyan #ipl pic.twitter.com/1Ps5s3xvk2
— Riseup Pant (@riseup_pant17) May 3, 2024
एक पॉडकास्ट में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से शादी करने को लेकर सवाल पूछा गया. दरअसल, इस पॉडकास्ट में किसी सोशल मीडिया यूजर ने यह सवाल किया था. यूजर ने लिखा, ‘ऋषभ पंत (Rishabh Pant)को मत भूलना मैम. वो बहुत रेस्पेक्ट करते हैं आपकी. वो बहुत खुश रखेंगे आपको. हमें खुशी होगी अगर आप उनसे शादी करते हो तो.’ पॉडकास्ट के होस्ट से जब उर्वशी से यह पूछा तो एक्ट्रेस ने जरा रुककर जवाब देते हुए कहा, ‘नो कमेंट्स.’
टी20 वर्ल्ड कप में भी शामिल हैं ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर चुके हैं. दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद वह पहली बार आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं. इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी फिटनेस और प्रदर्शन को देखते हुए BCCI ने 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्हें शामिल किया है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें :खत्म हुआ सस्पेंस, ‘पंचायत 3’ इस दिन होगी रिलीज, फुलेरा गांव की पलटन धमाका करने को तैयार