प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय झारखंड यात्रा और अपनी जनसभाओं में उन्होंने जो टिप्पणियां की है, आरोप-पत्र दाखिल कर उसकी शिकायत झामुमो ने चुनाव आयोग से की है। झामुमो के महासचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि-
विगत कल दिनांक 03 मई 2024 को 10 सिंहभूम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में तथा आज दिनांक 04 मई 2024 को पलामू जिले के मेदनीनगर (डाल्टेनगंज) तथा गुमला जिला के सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत लोकसभा उम्मीदवारों के पक्ष चुनावी सभाओं में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आधारहीन एवं तथ्यों से परे भाषण के रूप में गैर संसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए मुस्लिम समुदाय के विषय में नफरती शब्दों का प्रयोग किया गया, जो न केवल साम्प्रदायिक सौहार्द को विचलित करने वाला है और झारखण्ड जैसे शान्ति पूर्वक राज्य जिसमें आदिवासी, मूलवासियों का एक साझा विरासत है, को खण्डित करने का कुत्सित प्रयास के रूप में भी देखा जा सकता है। महाशय, भारतीय जनता पार्टी ने एक राजनैतिक दल के तौर पर अपने निबंधन हेतु जिन शपथ वाक्य पर हस्ताक्षर कर एक राजनैतिक दल के रूप में आपके आयोग द्वारा देश के राष्ट्रीय राजनैतिक दल के रूप में मान्यता प्राप्त की, वह भाजपा के स्टार प्रचारक श्री नरेन्द्र मोदी के लगातार दिये जा रहे भाषणों में धर्म का इस्तमाल करना न केवल अनुचित है वरण अपने शपथ पत्र में उल्लेखित प्रावधानों के विरूद्ध भी है। अतः महोदय से आग्रह होगा कि भारत के समृद्ध एवं मजबूत लोकतंत्र की रक्षा हेतु तथा आम निर्वाचन में सभी राजनैतिक दलों को दिये गए आपके द्वारा निर्देशित भाषा के मापदण्ड को सख्ती से पालन करते हुए यह सुनिश्चित की जाय कि भाजपा के किसी भी स्तर के स्टार प्रचारक धर्म-सम्प्रदाय के खिलाफ अनर्गल वक्तव्य न दें एवं अपने निर्वाचनी घोषणा पत्र अनुसार ही अपनी बातों को रखें तथा सरकार में रहते हुए आम जनों के अधिकार एवं सम्मान के लिए किये गए कार्यों को ही उल्लेख करें। महोदय से यह भी आग्रह होगा की भाजपा के स्टार प्रचारकों के द्वारा जिस प्रकार के वक्तव्य दिये जा रहे हैं, उससे यह सहज जिज्ञासा होता है कि क्यों नहीं भारतीय जनता पार्टी के एक राष्ट्रीय राजनैतिक दल के मान्यता को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण ( 24 घंटे के अंदर ) प्राप्त कर सार्वजनिक किया जाय।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: 7 मई को झारखंड आ रहे राहुल गांधी, बसिया-चाईबासा में करेंगे रैली