चाचा के निधन के बाद हेमंत सोरेन ने 13 दिन की अंतरिम जमानत की ईडी से लगायी गुहार

After uncle's death, Hemant appeals to ED for 13 days interim bail

जमीन घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट से 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी है। हेमंत सोरेन ने अपने चाचा के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 13 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी है। याचिका में उन्होंने कोर्ट से यह आग्रह किया है कि उन्हें अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी जाए। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कोर्ट हेमंत सोरेन की याचिका पर क्या फैसला लेता है। बता दें कि शनिवार की सुबह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बड़े भाई राजा राम सोरेन का निधन हो गया है। राजा राम सोरेन लम्बे समय से बीमारियों ले जूझ रहे थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स न बिगाड़ दे चेन्नई सुपर किंग्स की ताल! विश्व रिकॉर्ड प्रदर्शन से बदला समीकरण!