Patna Fire Building: पटना. बड़ी खबर पटना से है जहां पटना जंक्शन के पास एक होटल में भीषण आग लगी है. अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग लगने के कारण रेस्टोरेंट पूरी तरीके से जल गया है वहीं होटल भी पूरी तरीके से आग की चपेट में है.
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे है. आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. बता दे की पटना जंक्शन के समीप का इलाका काफी भीड़ भाड़ का इलाका है. जिसमे कई होटल मौजूद है. ऐसे में आग से बड़ा नुकसान की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मी जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: बुरे फंसे Pawan Singh! रोड शो करते ही हो गया ‘खेला’, आचार संहिता उल्लंघन मामले में FIR
Patna Fire Building