Palamu Road Accident : सड़क दुर्घटना में घायलों को देखकर अस्पताल छोड़ भागे डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी! दो बच्चों समेत तीन की मौत

Palamu Road Accident

Palamu Road Accident: पलामू में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है , यहां सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को छोड़ भाग जाने का आरोप परिजनों ने लगाया है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव के पास बीती शाम को ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ऑटो सवार एक महिला और दो बच्ची की मौत हो गयी. वहीं ऑटो सवार कुछ अन्य लोग भी घायल हो गए.

दुर्घटना होने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां मृतक के परिजन एवं अन्य लोगों का कहना है की यहां इलाज किए बिना डॉक्टर और स्वाथ्यकर्मी उठकर भागने लगे. समय पर इलाज नहीं हुआ जिससे घायल तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल चौक को जाम कर दिया. जिसे प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजन एवं अन्य लोगो को समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया.

ये भी पढ़ें: ‘मेरी बेटी को उसका हक मिले…’ महिला ने खुद को बताया रवि किशन की दूसरी पत्नी, बोली- 28 साल पहले हुई थी शादी

Palamu Road Accident