4th Test: रांची में भी विदेशी मेहमानों को टर्निंग पिच, कैसे बचाए अपनी ‘इज्जत’

4th Test: Turning pitch to foreign guests in Ranchi too, how to save your 'respect'

राजकोट में भारतीय स्पिनरों के आगे आत्मसमर्पण करके 435 रनों से हारने वाली इंगलिश टीम को रांची में भी राहत नहीं मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि रांची के JSCA स्टेडियम में विदेशी मेहमानों को फिर से टर्निंग विकेट का सामना करना पड़ेगा। 1-2 से सीरीज में पिछड़ी इंगलैंड की टीम को मैच में बराबरी करने के लिए यह टेस्ट जीतना जरूरी है, लेकिन जैसी खबर आ रही है, वह इंगलिशटीम के लिए अच्छी नहीं है।

भारत और इंगलैंड की टीमें आज रांची पहुंच रही हैं। दोनों टीमों के बीच 23 फरवरी से रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जायेगा। भले ही रांची कि पिच के टर्निंग होने की खबर से भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेट फैंस खासे उत्साहित है कि भारत मैच पर सीरीज पर कब्जा जमा लेगी, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ओवेस शाह ने रांची की पिच को लेकर अलग ही नजरिया है। ओवेस शाह ने कहा कि रांची में अगर इंग्लैंड को टर्निंग विकेट मिलती है तो इंग्लिश फिरकी गेंदबाज उसकी मदद लेकर भारतीय रन रेट को कंट्रोल कर सकेंगे। हालांकि ओवेस शाह यह भूल गये कि हैदराबाद के पहले टेस्ट को छोड़कर विशाखापट्टनम और राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लिश फिरकी गेंदबाज कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। इन दोनों मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी भी की और इंगलिश फिरकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई भी की।

रांची में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है भारत

रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत की टीम कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारत ने रांची में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें एक मुकाबला ड्रॉ रहा जबकि दक्षिण अफ्रीका को भारत ने करारी शिकस्त दी है। इस स्टेडियम में पहला टेस्ट मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया था। भारत की तरफ से इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाया था। इसके साथ ही रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे।

वही रांची में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अफ्रीका को पारी और 202 रन से करारी मात दी थी। इस मुकाबले में भी भारत की ओर से एक दोहरा शतक लगा था। रोहित शर्मा ने 212 रन बनाया था।  अजिंक्य रहाणे ने भी ठोंका था।

फिलहाल 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। उम्मीद है कि भारत रांची में ही जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविन्द्र जडेजा ने जो प्रदर्शन इस पिच पर किया था, उम्मीद है इंगलैंड के खिलाफ भी वह वैसा ही प्रदर्शन दोहरायेंगे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Ranchi: टाटीसिलवे-रामपुर रिंग रोड में बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दोनों चालकों की मौत, कई घायल