बिहार में मतदान में 3 बजे तक 45.33 प्रतिशत वोटिंग, मतदान अपेक्षाकृत सुस्त दिख रहा

45.33 percent voting in Bihar till 3 pm, voting relatively slow

देश के 8 राज्यों की 49 सीटों पर सोमवार को मतदान चल रहा है। बिहार में भी पांच सीटों पर मतदान चल रहा है, सुबह की सुस्त रफ्तार से फिलहाल निकलते हुए बिहार ने मतदान की रफ्तार कुछ बढ़ाई, लेकिन दूसरे राज्यों की तुलना में फिर भी मतदान प्रतिशत कम है। बिहार की पांचों सीटों पर 3.00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 45.33 ही पहुंचा है।

कहां कितने प्रतिशत मतदान

सीतामढ़ी – 45.19%

सारण – 43.13%

मुजफ्फरपुर – 36.80%

मधुबनी – 43.77%

हाजीपुर – 44.59%

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 22 मई को झारखंड आएंगी प्रियंका गांधी, रांची और गोड्डा में करेंगी जनसभा