पलामू के मोहम्मदगंज अंचल में एक बुजुर्ग से दाखिल-खारिज के नाम पर घूस की मांग करने अंचल राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार को पलामू डीसी ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि कर्मचारी ने एक बुजुर्ग से दाखिल-खारिज के नाम पर 42 हजार रुपये घूस की मांग की थी, जिसका वीडियो वारयल होते ही सीएम हेमंत सोरेन मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
.@DC_Palamu मामले का तत्काल संज्ञान ले एवं उचित जाँचोपरांत दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें एवं सूचना दें। https://t.co/coQJnd6fu6
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 30, 2025
इसे भी पढें: वाराणसी में बड़ी नाव की टक्कर से पलटी छोटी नाव, मची अफरा तफरी, 58 यात्री थे सवार- VIDEO