Zomato New Name: Zomato ने बदला अपना नाम, अब इस नाम से मिलेगी नई पहचान

Zomato New Name

Zomato New Name: फूड-टेक दिग्गज जोमैटो ने घोषणा की कि वह आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर “इटरनल” कर देगा. यह कदम कंपनी द्वारा आंतरिक रूप से नए नाम का यूज शुरू करने के दो साल से अधिक समय बाद उठाया गया है. कंपनी ने कहा कि इटरनल में चार प्रमुख बिजनेस सेगमेंट शामिल होंगे- जोमैटो की फूड डिलवरी सर्विस, ब्लिंकिट की इंस्टेंट कॉमर्स यूनिट, डिस्ट्रिक्ट का लाइव इवेंट बिजनेस और हाइपरप्योर की किचेन सप्लाई यूनिट.

क्यों बदला जोमैटो का नाम?

सीईओ दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में घोषणा की कि कंपनी के बोर्ड ने नाम बदलाव को मंजूरी दे दी है और जल्द ही जोमैटो को इटरनल लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा. हालांकि, फूड डिलीवरी ब्रांड को जोमैटो ही कहा जाएगा. गोयल ने कहा कि यह निर्णय कंपनी के लिए एक नया अध्याय है क्योंकि यह फूड डिलीवरी से आगे बढ़ रही है.

उन्होंने लिखा कि जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तो हमने कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करने के लिए इंटरनल रूप से ‘इटरनल’ का यूज करना शुरू कर दिया. हमने यह भी सोचा कि जिस दिन जोमैटो से परे कुछ हमारे भविष्य का महत्वपूर्ण चालक बन जाएगा. हम सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदलकर इटरनल कर देंगे. आज ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम वहां पहुंच चुके हैं.

बता दें कि नाम बदलने की यह घोषणा जोमैटो के 23 दिसंबर को बीएसई सेंसेक्स में शामिल होने के कुछ सप्ताह बाद की गई है, जो इसकी स्थापना की 17वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाता है. गोयल ने कहा कि सेंसेक्स में जगह बनाने वाला भारत का पहला टेक स्टार्टअप बनना गर्व का क्षण है. इटरनल लिमिटेड में चार व्यवसाय होंगे- जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर. एक बार जब शेयरधारक इस बदलाव को मंजूरी दे देंगे, तो कंपनी अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट को zomato.com से eternal.com में बदल देगी और इसका स्टॉक टिकर ZOMATO से ETERNAL में बदल जाएगा.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास आया काम, एसएम ग्रुप झारखंड में करेगा 14000 करोड़ का निवेश

Zomato New Name