सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) का जलवा दुनियाभर में छाया हुआ है. इस दिग्गज ने हाल में अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना (Argentina captain) को फीफा वर्ल्ड चैंपियन बनाया. अर्जेंटीना ने कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में जब जीत दर्ज की, तो मेसी और उनकी टीम को दुनियाभर से बधाई मिली.
आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई तस्वीर
अब मेसी ने महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जीवा (Ziva Dhoni) को एक गिफ्ट भेंट की है। यह खबर जीवा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है, जिसमें जीवा, अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए नजर आ रही है और उसमें द ग्रेट लियोनेल मेसी का ऑटोग्राफ भी है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है लाइक फादर, लाइक डाउटर, जिससे पता चलता है कि मेसी, महेंद्र सिंह धौनी के भी फेवरेट खिलाड़ी हैं।

‘जैसा पिता वैसी बेटी’
धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने इंस्टग्राम पर जीवा धोनी की जर्सी पहनी हुई फोटो शेयर की है। इस जर्सी पर मेसी के हस्ताक्षर हैं। जीवा मेसी की हस्ताक्षर को देख रही हैं। साक्षी ने इसका कैप्शन देते हुए लिखा है- जैसा पिता वैसी बेटी (like father like daughter)।
View this post on Instagram
हाल ही में जय शाह को भी साइन की गई जर्सी गिफ्ट की थी
हाल ही में लियोनेल मेसी ने बीसीसीआइ के सचिव जय शाह को भी साइन की गई जर्सी गिफ्ट की थी। भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम के माध्यम से यह जानकारी साझा की थी।