भारत के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)और धनश्री वर्मा दोनों का तलाक हो गया है। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाया और शादी को बिना किसी कूलिंग पीरियड के खत्म करने की मंजूरी दे दी। दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी।
24 दिसंबर 2020 को हुई थी थी शादी
चहल और धनश्री की शादी 24 दिसंबर 2020 को हुई थी. हालांकि, तीन-चार महीने पहले ही दोनों के रिश्तों में दरार की खबरें आनी शुरू हुई थीं, जब उन्होंने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद से ही लगातार अफवाहें उड़ती रहीं लेकिन पिछले महीने ही तलाक की कार्यवाही शुरू होने की पुष्टि हुई थी. दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में इसके लिए अपील की थी. दोनों ने साथ ही 6 महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड से भी छूट देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. चहल धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी देने के लिए सहमत हुए जिसमें से कुछ राशि पहले ही दी जा चुकी है और बाकी की राशि देना बाकी है’।
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ‘पुरुषों को हर हफ्ते शराब की दो मुफ्त बोतलें दो’, कर्नाटक के विधायक ने दिया चौंकाने वाला प्रस्ताव