Bundu Murder: बीते 2 मई को बुंडू अनुमंडल के तमाड़ थाना क्षेत्र के पंडरानी गाँव में पुलिस ने एक शव बरामद किया था। जिसकी खोजबीन कर तमाड़ पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी की है।
दरअसल मृतक अनूप कुमार दास उम्र 30 वर्ष द्वारा अफीम का दाना पोस्ता खरीदने के लिए जमशेदपुर से तमाड़ आया था जहां पंडरानी गाँव के निवासी सत्यजीत पाठक राजेश लोहरा तथा विपिन सिंह मुंडा से संपर्क कर एक लाख रुपये का पोस्ता खरीदने की बात करने के बाद अनूप कुमार दास जमशेदपुर से तमाड़ पहुंचा जहां इन तीनों ने घात लगाकर इससे एक लाख रुपया छीनकर चाकू से हमला कर दिया हमला युवाक के सीने पर तथा जांघों पर की गई जिससे वह मौके पर ही दम तोड़ दिया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसके दोस्त उसे खोजने निकले जहां उसे खून से लथपथ पाया इतने में वह स्कूटी में बैठा कर इलाज के लिए ले जाने लगा तो गांव के बीच में ही शव गिर गया ग्रामीणों को नजदीक देखकर तथा ग्रामीणों द्वारा हमला किए जाने के भय से वे दोनों शव को वहीँ छोड़कर भाग गए।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया मामले की जानकारी आज देर संध्या रांची ग्रामीण एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि मृतक अनुप का सत्यजीत पाठक से पूर्व से जान पहचान थी। अनुप कुमार दास ने सत्यजीत पाठक को फोन कर बोला कि मुझे अफीम पोस्ता दाना की आवश्यकता है, इस पर सत्यजीत पाठक के द्वारा अनुप कुमार दास से बोला गया कि अफीम की खेती करने वालों से मेरी जान पहचान है, तुम पैसा लेकर आओ, हम तुम्हें अफीम पोस्ता दाना दिलवा देंगे। इसी बीच सत्यजीत पाठक ने अपने दोस्त राजेश लोहरा एव विपिन सिंह मुण्डा को तैयार किया कि अनुप कुमार दास जब पैसा लेकर अफीम पोस्ता खरीदने आयेगा तो चाकू मारकर पैसा लूट लेना है। इसी योजना के तहत जब अनुप कुमार दास एक लाख रूपया लेकर अफीम पोस्ता खरीदने आया तो उक्त तीनो अपराधकर्मियों ने उस पर हमला कर रूपया लूट लिया और भाग गया। गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास चाकू, एक लाख रुपये तथा तीन मोबाईल फोन बरामद किया है।
बुंडू से रिपोर्टर अमित दत्ता की रिपोर्ट
इसे भी पढें: रांची के ओरमांझी में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप
Bundu Murder