मेला घूमने के दौरान मारपीट की घटना में घायल युवक की मौत,आक्रोशित लोगों ने लालपुर चौक किया जाम

Ranchi News

Ranchi News: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित रातू रोड चौक के पास दो गुटों में हुई मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल रोहित तिर्की की इलाज़ के दौरान अस्पताल में शनिवार देर रात मौत हो गई। रोहित तिर्की की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आज सुबह लालपुर चौक जाम कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया। लालपुर चौक जाम करने की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

मेला घूमने के दौरान कुछ युवकों के साथ हुई थी मारपीट
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहित तिर्की अपने साथियों के साथ मेला घूमने निकला था। इसी दौरान रातू रोड चौक के पास कुछ युवकों से किसी बात को लेकर उसकी मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि इलाज़ के दौरान शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गयी।

जल्द आरोपियों को पकड़ने का पुलिस कर रही दावा
वहीं इस पुरे मामले में पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और तकनीकी शाखा का भी सहयोग लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: नालंदा में दिखा रफ्तार का कहर, चार युवक की मौत, दो घायल, दशहरा मेला देखने निकले थे 6 दोस्त

Ranchi News

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *