Amit Shah-Jay Shah Viral Video: गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों गुजरात में हैं। मकर संक्रांति के मौके पर उन्हें अहमदाबाद में पतंग उड़ाते देखा गया था। इससे पहले वह अपने परिवार के साथ जगन्नाथ मंदिर में पूजा करते भी नजर आए। इस दौरान गृह मंत्री ने गौ-माता की भी पूजा की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में अमित शाह को अपने बेटे और ICC के चेयरमैन जय शाह को डांटते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि पिता की फटकार से कोई नहीं बच सकता, फिर चाहे वो ICC का चेयरमैन ही क्यों न हो।
बेटे के लिए प्रोटेक्टिव हुए जय शाह, तो लगी फटकार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार के साथ पूजा कर रहे होते हैं। इस दौरान जय शाह ने अपने बेटे को गोदी में लिया होता है। गौ माता की आरती के बाद अमित शाह अपने पोते को आरती देने लगते हैं। तब जय शाह एक प्रोटेक्टिव पिता की तरह अपने बेटे को हल्का का पीछे खींच लेते हैं, जिस पर गुजराती में अमित शाह कहते हैं, “कुछ नहीं होगा… तेरा क्या कोई नया और अनोखा बेटा है?”
जय शाह अपने नवजात संतान को लेकर अपने पिता अमित शाह के साथ और अपनी माता के साथ एक मंदिर में आशीर्वाद के लिए आए हैं
आप एक टिपिकल भारतीय पिता और बेटे का रिश्ता देखिए
अमित शाह नवजात बच्चे के करीब आरती की थाली ले जाते हैं और आरती का धुँवा बच्चे के तरफ करते हैं
जय शाह अपने… pic.twitter.com/iW3RlPm5Uw
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) January 15, 2025
VIRAL वीडियो पर आए लोगों के कमेंट्स
सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “पिता हमेशा घर का बॉस होता है। उसे इस बात की परवाह नहीं होती कि बेटा ICC चेयरमैन है या अध्यक्ष! हर भारतीय परिवार की तरह।” एक और यूजर ने कहा, “भारतीय पिता सबसे प्यारे होते हैं।”
अमित शाह का गुजरात दौरा
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 3 दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। उन्होंने बीते दिन कलोल शहर में 194 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। गुरुवार (16 जनवरी) गृह मंत्री मेहसाणा जिले के वडनगर स्थित प्रेरणा स्कूल का लोकार्पण करेंगे। इसी स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पढ़ाई की थी। स्कूल का रिनोवेशन किया गया है। अब इसे प्रेरणा स्कूल के नाम से जाना जाएगा।
इसे भी पढें: Jharkhand: ऊंची दर पर खरीदकर बढ़ी हुई बिजली की मांग की जा रही पूरी
Amit Shah-Jay Shah Viral Video