हुंडरू फॉल के पास सेल्फी लेने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबकर एक युवक की मौत

रांची : राजधानी के अनगड़ा में हुंडरू फॉल के पास सेल्फी लेने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान वेस्ट बंगाल के वेस्ट मेदिनीपुर जिले के नारायण बाड़ निवासी अनिमेष दास (18) के रूप में हुई है, जो 12वीं क्लास का छात्र था.

इसे भी पढें: पैर से गूंथा मैदा, स्‍वाद के लिए टॉयलेट क्‍लीनर’, गोलगप्पे के शौकीन वीडियो को देख उल्‍टी कर देंगे