नशे की हालत में 300 फिट ऊपर बिजली के टावर पर चढ़ा युवक, खूब किया ड्रामा, ग्रामीणों ने समझा-बुझा कर उतारा नीचे

giridih news, bagodar news

बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा गावं में आज सुबह एक युवक नशे की हालत में खूब ड्रामा किया. युवक की ड्रामेबाजी इस कदर बढ़ गयी कि युवक नशे की हालत में 300 फिट ऊंची बिजली के टावर पर चढ़ कर फिल्मी अंदाज में अलग – अलग डायलॉग बोलने लगे. जैसे ही युवक पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो युवक दो देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. युवक की पहचान बगोदर के घाघरा भुइयां टोला निवासी रति भुइयां के रूप में की गई.

युवक की इस हरकत को देख पूरे इलाके इसकी खूब चर्चा हो रही है. जिस वक्त युवक बिजली के टावर पर चढ़ा हुआ था उस वक्त बिजली भी चालू थी. इसलिए ग्रामीणों को यह चिंता सता रही थी कि चालू बिजली लाइन में युवक की इस हरकत से युवक को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह युवक को करीब डेढ़ घन्टे तक बहलाया – फुसलाया, तब जाकर युवक टावर से नीचे उतरा. युवक को समझाने के लिए उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह,  मुखिया प्रतिनिधि लक्ष्मण महतो आदि लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया. हालांकि युवक के टावर पर चढ़ने की सूचना बगोदर थाना पुलिस को भी दे दी गयी.

इसे भी पढें: Ameesha Patel Case: सिविल कोर्ट में नहीं हाजिर हुईं अभिनेत्री अमीषा पटेल, चेक बाउंस का है मामला