समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

‘मेरे भाई, पिता, चाचा को योगी और अखिलेश ने मरवाया’, भाजपा-सपा को न दें वोट, अतीक के बेटे अली का लेटर वायरल

'Yogi and Akhilesh got my brother, father, uncle killed', don't vote for BJP-SP

Atiq Ahmed Case: माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद देश की राजनीतिक गर्म है। राजनीति की रोटियां सेंकने के लिए पार्टियां और नेता दे-देकर यूपी की योगी सरकार और केन्द्र की मोदी सरकार को कोस रहे हैं। जब से अतीक अहमद और अशरफ अहमद की मौत हुए है, इनके परिवारों के सदस्यों का दूर-दूर तक कुछ पता भी नहीं चल रहा है। उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया तक नहीं आ रही है। लेकिन इसी बीच अतीक के बेटे अली का एक लेटर शुक्रवार को तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें उसने एनकाउंटर में अपने भाई असद को मारे जाने और पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के लिए योगी आदित्यनाथ ही नहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी जिम्मेदार ठहराया दिया है। अली ने अभी जो निकाय चुनाव होने हैं, उसमें उसने भाजपा और सपा को वोट नहीं देने की अपील की है। बता दें, अली अभी नैनी जेल में बंद है।

क्या लिखा है लेटर में?

अली का जो लेटर वायरल हो रहा है उसमें लिखा गया है ‘मैं अली अहमद अतीक अहमद का लड़का, आप लोगों ने देखा कि कैसे मेरे पिता (अतीक अहमद), चाचा अशरफ और भाई असद को मार दिया गया और अब मुझे भी मारने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अब मेरी मां शाइस्ता के एनकाउंटर के लिए उसकी तलाश कर रही है। आप लोग मेरा साथ दीजिए और गुजारिश है कि आप लोग मेरी इन बातों पर गौर दीजिए’।

पत्र में उसने आगे लिखा- ‘इस सब के पीछे हाथ सीएम योगी आदित्यनाथ का है उतनी ही समाजपार्टी यानी अखिलेश यादव का है। आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि आप एक हो जाएं और आगामी चुनाव में आप लोग भाजपा और समाजवादी पार्टी को वोट न दें।‘

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड वासियो, अब स्थानीय स्मस्याओं के लिए लम्बे समय तक रहो तैयार, नगर निकाय कार्यकाल खत्म, चुनाव कब, भगवान जाने!

Related posts

Jharkhand Cabinet Meeting: प्रवासी मजदूरों की सामान्य मौत पर भी परिजनों को आर्थिक मदद देने पर कैबिनेट की मुहर

Manoj Singh

IPL 2022: नीलामी से पहले ही ये खिलाड़ी हैं टीमों का हिस्सा, देखिये किन-किन खिलाड़ियों पर पहले ही लग चुका है दांव

Pramod Kumar

कॉमेडियन Raju Srivastav की हालत चिंताजनक, दवा के साथ दुआ की जरूरत

Pramod Kumar