रांची : एंग्लो इंडियन के गांव में YBN गुरुकुलमप्र. कृति की गोद में बसे रांची जिला के एंग्लो इंडियन गांव मैकलुस्कीगंज में YBN गुरुकुलम की पाठशाला शुरू की गई है। YBN युनिवर्सिटी के शिक्षा को लेकर इस दूरदर्शी पहल का लाभ यहां के बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उठाएंगे।
वाईबीएन गुरुकुलम्, मैकलुस्कीगंज का सोमवार को उद्घाटन एक पावन हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ, जो इसकी शैक्षणिक यात्रा की शुभ शुरूआत का प्रतीक रहा। इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें बैधनाथ यादव, कुलपति, वाईबीएन विश्वविद्यालय; डॉ. रामजी यादव, अध्यक्ष, वाईबीएन समूह; तथा अनीता यादव, सह-अध्यक्ष, वाईबीएन समूह शामिल थे। शैक्षणिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ जैसे प्रो. (डॉ.) जंग बहादुर पांडे, डॉ. शेखर बोस, डॉ. वासुदेव प्रसाद, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. शुभास, तथा डॉ. कैलाश नाथ ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित किया ।
पुतुल देवी एवं पुष्पा खलखो जैसे सामुदायिक नेताओं तथा राजेश शर्मा (खउएफळ) की भी उपस्थिति रही। सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं सम्मान डॉ. चमन सिंह ठाकुर, प्राचार्य, वाईबीएन गुरुकुलम द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में 2024 2026 सत्र के प्रशिक्षु शिक्षकों, शिक्षकगण, गैर-शिक्षण कर्मचारी एवं सहयोगी टीम के सदस्यों – श्री प्रकाश, श्री प्रसन्ना, और श्री विजय- ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह का समापन आशीर्वाद और शिक्षा में उत्कृष्टता व समग्र विकास के सामूहिक संकल्प के साथ हुआ।