जमशेदपुर का XLRI भारत के अच्छे शिक्षा संस्थानों में से एक है जिसके ठेका कर्मियों ने मुख्य गेट किया जाम । मामला एक 27 वर्षीय महिला के करेंट लगाने से मौत का जहा काम के दौरान परिसर के अंदर महिला को करेंट लग गया और मौत हो गई.
जिसके बाद परिवार के लालन पालन के लिए और कर्मी साथियों ने संस्थान से मुआवजा का डिमांड करते हुए XLRI का मुख्य गेट जाम किया और कहा मृतक के परिजनों के लिए श्रम एक्ट के आधार पर मुआवजा 15 लाख दिया जाए अन्यथा शव को नहीं उठाया जाएगा ।
जमशेदपुर से इन्द्रजीत सिंह की रिपोर्ट