समाचार प्लस
Breaking खेल झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

WTC Ishan Kishan: झारखंड के ईशान किशन टीम में तो हो गये शामिल, खेलेंगे मैच या बैठेंगे बेंच!

WTC Ishan Kishan

WTC Ishan Kishan: रांची के ईशान किशन इन दिनों IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन तो कर ही रहे हैं, लेकिन लग रहा है उनके सितारे भी उनका साथ दे रहे हैं। 7 जून से इंगलैंड में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच World Test Championship (WTC) का फाइनल खेला जाना है। टीम में अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल को शामिल किया गया था, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ IPL का मैच खेलते हुए ऐसे चोटिल हुए कि उनके पैरों का ऑपरेशन कराने की नौबत आ गयी। ऐसे में उनका खेलना संदिग्ध तो क्या, नामुमकिन हो गया है। इसलिए बीसीसीआई ने अपने पास मौजूद बेहतरीन विकल्प का इस्तेमाल कर झारखंड के ईशान किशन की टीम में जगह दे दी है। वैसे तो स्टैंडबाई के रूप में ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव को भी गया है, लेकिन बीसीसीआई की नजर में ईशान किशन बेहतर विकल्प नजर आये।

कब है WTC फाइनल

अभी टीम इंडिया ही नहीं, आस्ट्रेलिया के भी कई खिलाड़ी IPL 2023 में बिजी हैं। 28 मई को आईपीएल का फाइनल खेला जायेगा। इसके बाद इन दोनों टीमों के खिलाड़ी इंगलैंड में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में बिजी हो जायेंगे। इंगलैंड के ओवल में टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून तक खेला जाना है।

चुन तो लिये गये, लेकिन क्या फाइनल टेस्ट खेल पायेंगे ईशान?

सवाल यह है कि फाइनल टेस्ट मैच के लिए ईशान किशन टीम इंडिया का हिस्सा तो बन गये हैं, लेकिन क्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पायेंगे? इसका जवाब शायद ‘ना’ है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया में फिलहाल एक ही विकेटकीपर केएस भरत हैं। राहुल अगर टीम में होते तो वह कीपिंग नहीं करते, वैसे तो वह अभी टीम में नहीं हैं। ईशान को भी अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है। वैसे, किशन के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का भरपूर अनुभव है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं। ईशान किशन का टेस्ट मैचों का खाता अभी नहीं खुला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वह चुने तो जरूर गये थे, लेकिन वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाए थे। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अब देखना है कि क्या कोई ऐसा संयोग बनता है जो उन्हें अंतिम एकादश का हिस्सा बना दे?

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Cyclone Mocha के असर से तेज बारिश की संभावनाएं, बंगाल-ओडिशा समेत इन राज्यों में ALERT

WTC Ishan Kishan

Related posts

Hazaribagh News: दुष्कर्म की कोशिश के बाद महिला को जिंदा जलाया, 15 दिन बाद हार गई मौत से जंग

Manoj Singh

छठ पूजा पर रोक के विरोध में केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे मनोज तिवारी घायल, अस्पताल में भर्ती

Manoj Singh

जाति पूछो भगवान की: शिव हैं शूद्र तो जगन्नाथ आदिवासी! कोई भगवान नहीं हैं ब्राह्मण, JNU की VC ने दिया विवादित बयान

Manoj Singh