World Cup 2023 India Team: वर्ल्ड कप 2023 में भारत जिस अंदाज में खेल रहा है, दुनिया तो उसके खेल की मुरीद तो है ही, ‘दुश्मन’ भी उसकी तारीफ करने लगे हैं। विश्व कप में भारत अब तक अजेय है। और ऐसा नहीं लगता कि इस विश्व कप में हरा पाना किसी भी टीम के लिए सम्भव होगा। भले ही क्रिकेट अनिश्चितताओं को खेल है, लेकिन टीम और खिलाड़ियों की क्षमता के भी अपने मायने हैं, और इन मायनों पर भारतीय टीम पूरी तरह से खरी उतर रही है।
रविवार को भारत ने खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक दक्षिण अफ्रीका 243 रनों के बड़े अंतर से जिस तरह से धूल चलायी, उससे क्रिकेट के विशेषज्ञ भी हक्के-बक्के हैं। इस जीत के साथ भारत ने लगातार आठवां मैच अपने नाम किया है। अब नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीतने की औपचारिकता शेष है, उसके बाद भारतीय टीम विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लेगी। विश्व कप में अब तक यह तीसरा मौका है जब लीग मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले गये हैं। जिस प्रकार से आईपीएल में सभी टीमें सबसे भिड़ती हैं, उसी प्रकार ऐसा तीसरा बार हो रहा है कि राउंड रोबिन लीग खेला जा रहा है। अब तब दो बार, 1992 और 2019 के राउंड रोबिन ली मुकाबलों में कोई भी टीम अपराजेय नहीं रही है। लेकिन 2023 में ऐसा होना तय है। हालांकि उसके बाद के मुकाबलों में भारतीय टीम की जीत पर संशय नहीं है।
दुनिया ही नहीं, पाकिस्तान भी कर रहा भारत को सलाम!
दक्षिण अफ्रीका शानदार जीत के बाद दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गज भारतीय टीम की दिल खोल कर प्रशंसा कर रहे हैं। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने भी भारत की प्रशंसा में अपना मुंह खोला है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की। अकरम ने मजाक में यह भी कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में मैच भारत और ‘रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड’ के बीच उचित होगा। वसीम अकरम ने कहा कि भारत की टक्कर में कोई नहीं है। खेल के तीनों विभागों में पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फील्डिंग। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे पहले बल्लेबाजी करते हैं या पहले फील्डिंग करते हैं। खेल के इन सभी पहलुओं में पूर्ण नियंत्रण है। आज के प्रदर्शन के बारे में मैं और क्या कह सकता हूं?
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
World Cup 2023 India Team