विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी और श्रेयस अय्यर के भी शतक की बदौलत भारत ने वानखेड़े में खेले जा रहे महामुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए .398 रनों का लक्ष्य रखा है। दोनों टीमें चार साल के अंतराल के बाद एक बार फिर सेमीफाइनल में आमने-सामने हैं और भारत के पास न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचने का बहुत अच्छा मौका है। 2019 में इस चरण के दौरान आखिरी मुकाबले ने लाखों भारतीयों के सपनों को चकनाचूर कर दिया क्योंकि कीवी टीम विजयी हुई और फाइनल में जगह बनाई थी। भारतीय टीम जीत के साथ विश्व कप 2023 में अपराजेय रहते हुए 10वां मैच जीत जायेगा। भारत ने आज निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाये।
वर्ल्ड कप में अपना तीसरा शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली ने आज वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा है। उन्होंने 106 गेंदों पर 8 चौके और 117 रन लगाए। श्रेयस अय्यर 70 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्के की मददसे 105 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली। शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने भी 39 रनों की तेज पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन बल्लेबाजों को आउट किया। एक विकेट ट्रेंट बोल्ट को मिला।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार