वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रही है, उसके भारतीय क्रिकेट प्रेमी उसकी हर मैच में जीत के प्रति आश्वस्त होने लगे हैं। अब तो उन्हें इस बात का इन्तजार रहता है कि इस मैच में वह अपनी प्रतिद्वन्द्वी को किस प्रकार हरायेगा। गुरुवार को भारत मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ अपने सातवें मैच में उतरने वाला है। इस मैच में भारतीय दर्शक 7 Out of 7 का इन्तजार और अपेक्षा कर रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पांड्या के बारे में क्रिकेट फैंस के बीच में जिज्ञासा बनी रहती है कि क्या अगले मैच में उनकी वापसी होगी या नहीं। एक तरह से देखा जाये तो हार्दिक पांड्या का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए वरदान साबित हुआ है। क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में ही मोहम्मद शामी की विश्व कप 2023 के मैचों में वापसी हो पायी थी। उसके बाद शामी न्यूजीलैंड और इंगलैंड के खिलाफ दो मैच खेल चुके हैं और दोनों मैचों में 9 विकेट लेकर उन्होंने दोनों ही टीमों को ध्वस्त करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। यह शामी की गेंदबाजी का ही असर था कि भारत न्यूजीलैंड और इंगलैंड के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज कर पायी। इंगलैंड के खिलाफ तो भारत जब 229 रन बनाकर मुसीबत में फंस गया था तब शामी ने जसप्रीत बुमराह के साथ घातक गेंदबाजी कर इंगलैंड की पूरी पारी को तहस-नहस किया था।
हालांकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक अच्छे आलराउंडर हैं और उनकी वापसी की उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की ओर से जो इशारा मिला है, उसके अनुसार हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पायेंगे। अभी वह अपनी चोट से रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। उम्मीद तो यही जतायी जा रही है कि लीग स्टेज में उनके खेलने की संभावना काफी कम है।
फिलहाल क्रिकेट फैंस की निगाहें श्रीलंका पर टिकी हुई हैं। भारतीय टीम ने अभी तक लीग स्टेज में छह मुकाबले खेले हैं और सभी में छह मैच जीतकर रोहित शर्मा की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रीलंका के खिलाफ भारत मैच जीत जाता है तो यह उसकी सातवीं जीत होगी। इसके बाद भारत के दो मैच दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड से शेष बचेंगे। तब भारत की निगाहें इतिहास बनाने पर होंगी। अगर भारत इन दोनों टीमों को भी हरा देता है तो यह विश्व कप के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि राउंड रोबिन आधार पर खेली गयी विश्व कप प्रतियोगिता में किसी टीम ने सभी के सभी मैच जीते हों। इससे पहले 1992, 2019 में ही राउंड रोबिन के आधार पर ही लीग चरण के मैच खेल गये हैं। जैसा कि आईपीएल में होता है जहां सभी टीमें एक दूसरे के खेलने के बाद नाकआउट राउंड में पहुंचती हैं। बाकी के विश्व कप ग्रुप के आधार पर खेले गये हैं।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: कुछ ही घंटों में ऐसा क्या हुआ कि केजरीवाल ने बदल दिया इरादा, शराब कांड में ईडी के सामने नहीं होंगे पेश