विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय टीम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सहित मास्टर ब्लास्टर सचिन तेन्दुलकर तथा अन्य दिग्गज ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं। क्या आपको पता है कि ढांढस बंधाने वालों में आस्ट्रेलिया धुरंधर बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी शामिल हो गये। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल आपस में काफी गहरे मित्र हैं। दोनों की मित्रता को आप अटूट भी कह सकते हैं। दोनों बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में साथ खेलते हैं। हार के बाद निराश और हताश विराट कोहली के बाद मैक्सवेल पहुंचे और उन्होंने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी। इसके बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम गये और अपनी जर्सी निकाल कर वापस आये और मैक्सवेल को वह जर्सी भेंट कर दी। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।
मैच के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुशी से झूम रहे थे तक मैक्सवेल का विराट कोहली को सांत्वना देने वाला यह नजारा वाकई दिल को छू लेने वाला था। मैच के बाद विराट ही नहीं, पूरे भारतीय खिलाड़ियों के दिल टूटे हुए थे और आंखों में सभी के आंसू थे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम के बंदरगाह में भीषण आग, 40 नावें खाक, 30 करोड़ से भी ज्यादा के नुकसान की आशंका (VIDEO)