समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

World Cup की डिसक्वालिफाई वेस्ट इंडीज ने टीम इंडिया को T-20 सीरीज में 3-2 से धोया

World Cup disqualified West Indies beat Team India in T-20 series

जो वेस्ट इंडीज टीम इसी साल होने वाले One Day World Cup  के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। उसी इंडीज टीम ने टीम इंडिया जैसी सशक्त टीम  को 3-2 से हराकर 5 T-20 मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। इससे इंडीज की टीम ने पहले दो मैच जीतकर पहले ही टीम इंडिया को सकते की स्थिति में छोड़ दिया था, लेकिन टीम इंडिया ने अगले दो मैच जीतकर पलटवार करते हुए सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली।

रविवार को खेला गया अंतिम मैच दोनों ही टीमों के लिए ‘करो और मरो’ वाला मैच था, लेकिन इस मैच में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के नाकाम रहने के कारण एक बड़ा टार्गेट टीम इंडिया नहीं दे पायी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट में नुकसान पर 165 रन का एक अच्छा-खासा स्कोर कर ही लिया था। लेकिन इंडीज ने सिर्फ दो  विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाते हुए सर्वाधिक 61 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 27 रन का योगदान दिया। जवाब में ब्रैंडन किंग (नाबाद 85 ) और निकोलस पूरन (47) के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी ने इंडीज की जीत की राह आसान कर दी। किंग और निकोलस पूरन ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की मैच विजयी साझेदारी की। ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्के लगाए जबकि पूरन ने 35 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्के जड़े। शाई होप ने नाबाद 22 रन बनाए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: JMM का खेलगांव में सदस्यता अभियान सह मिलन समारोह, कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने ली पार्टी की सदस्यता