समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

World Cup: कोच राहुल द्रविड़ दोहरायेंगे ‘चक दे इंडिया’, 2003 में हारे थे आस्ट्रेलिया से, 2023 में लगायेंगे नैया पार

World Cup: Coach Rahul Dravid will repeat 'Chak De India'

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत ढेरों दिग्गज रविवार को खेले जाने वाले इस फाइनल मैच का हिस्सा होंगे। स्टेडियम की सुरक्षा की सुरक्षा चाक-चौबंद है। अहमदाबाद ही नहीं, पूरे देश में उल्लास का माहौल है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट फैंस को 2023 के विश्व कप की गंध मिल चुकी है। लेकिन इसके लिए विश्व कप के फाइनल की औपचारिकता होनी बाकी है। और इससे लिए रविवार का इन्तजार करना होगा।

विश्व कप 2023 के 10 में से सभी 10 मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंदी पर हैं। दूसरी बात यह कि अहमदाबाद में भारत की टीम विश्व कप का कोई भी मैच हारी नहीं है। और तो और भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऐसे में भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को पटकनी दे, यह नामुमकिन नहीं है। भारत अहमदाबाद में आस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप तीसरी बार उठाने को तैयार है।

सिर्फ जीत ही नहीं, अब तक शानदार रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन

भारतीय टीम इस विश्व कप में हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल के बल्ले आग उगल रहे हैं, वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदे कहर बरपा रही हैं। विराट कोहली ने तो इस विश्व कप में कमाल कर दिया है। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां वनडे शतक इसी विश्व कप में बनाया है। इस विश्व कप में मोहम्मद शामी ने तो कमाल ही कर दिया है। तीन बार पांच से अधिक विकेट लेकर भारत को चमत्कारिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं शामी। यही नहीं, भारत का क्षेत्ररक्षण भी वैसा ही लाजवाब रहा है।

रोहित शर्मा की कप्तानी की बात करें तो उनकी रणनीतियां पूरी तरह से सफल रही हैं। यह उनकी कप्तानी का ही कमाल है कि भारतीय टीम ने विश्व कप के अपने सभी 9 लीग मैच जीतकर 18 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया। उसके बाद भी सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम नहीं रुकी। जबरदस्त प्रदर्शन कर भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर शान से फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को भारत को ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में भिड़ना है। इससे पहले भी इस विश्व कप के शुरुआती मैच में आस्ट्रेलिया को भारत हरा चुका है। भारत खिताब की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को भी बुरी तरह मात दे चुका है।

अब आस्ट्रेलिया से लेना है 2003 में मिली हार का बदला

इससे पहले भारत और आस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में एक बार ही भिड़ंत हुई है। 2003 में भारत आस्ट्रेलिया से पराजित हो गया है। भारत के सामने उस हार का बदला लेने का अच्छा मौका है। बता दें 2003 में भारत को फाइनल में हराने से पहले आस्ट्रेलिया 1999 में पाकिस्तान को फाइनल में हरा चुका था। उसके बाद 2007 में एक और एशियाई टीम श्रीलंका को भी फाइनल में हराया था।

राहुल द्रविड़ करेंगे ‘चक दे इंडिया’

भारत अगर 2003 के फाइनल की हार का बदला आस्ट्रेलिया से लेता है तो शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ की याद ताजा हो जायेगी। क्योंकि भारत की जीत के साथ वैसा ही एक दृश्य अहमदाबाद स्टेडियम में बनने वाला है। याद होगा, 2003 में आस्ट्रेलिया के हाथों जब फाइनल में भारत हारा था तो राहुल द्रविड़ उस टीम का हिस्सा थे। अब देखिये, 2023 के विश्व कप फाइनल में राहुल द्रविड़ उसी टीम के कोच हैं। आपको याद होगा ‘चक दे इंडिया’ फिल्म में ऐसा ही होता है। दिलचस्प बात यह कि फिल्म में भी भारत के सामने आस्ट्रेलियाई टीम ही थी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: World Cup: मैदान के पीछे के इस महारथी को भी याद करना जरूरी, विश्व कप के बाद शायद न आये नजर?